बहादुरगढ़ : हरियाणा के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ के बादली थाना क्षेत्र के गांव फतेहपुर में तेजधार हथियार से गर्दन काटकर एक युवक की हत्या कर दी गई. महिला से अवैध संबंधों के चलते युवक को मौत के घाट उतारने की बात सामने आई है. महिला के पति सहित अन्य आरोपियों पर बादली थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
सोमवार की सुबह युवक का शव गांव के एक पार्क में मिला. दरअसल, सुबह जब लोग पार्क में आए तो उनकी नजर शव पर गई. गर्दन काफी हद तक कटी हुई थी व अन्य हिस्सों पर भी चोट के निशान थे. आसपास काफी मात्रा में खून बहा हुआ था.
उधर, सूचना पाकर बादली थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. आसपास पूछताछ करने पर मृतक की पहचान हो गई. मृतक करीब 26 वर्षीय अजीत चरखी दादरी के धनसरी गांव का रहने वाला था.
जानकारी के अनुसार, करीब एक साल से वह याकूपुर स्थित ब्लिंकिट के वेयरहाउस में काम करता था. यहां फतेहपुर में किराये पर रह रहा था. रविवार की रात को वह अपने कमरे से निकला था लेकिन इसके बाद वापस नहीं लौटा. अजीत के भाई भाभी भी उसके साथ यहां गांव में रहते हैं. परिजनों के बयान के बाद पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. मामले में सामने आया है कि मृतक अजीत के गांव का सोमबीर भी यहीं उनके नजदीक रहता है. सोमबीर की पत्नी के साथ अजीत का संपर्क था.
बड़े भाई अजय ने आरोप लगाया है कि सोमबीर ने अपने साथियों व पत्नी के साथ मिलकर मेरे भाई अजीत को मौत के घाट उतारा है. वहीं, जांच अधिकारी जयकरण सिंह ने कहा कि हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात सुलझाई जाएगी.
















