हांसी : गैंगस्टर माने जाने वाले दलजीत सिहाग को बेड़ियों में बांधकर बाजार में घुमाने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। जाट आरक्षण आंदोलन से जुड़े हिंसा केस में उम्रकैद की सजा काट रहे दलजीत को 20 नवंबर को पुलिस ने गली-गली ले जाकर परेड कराई थी। अब इस कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए उसकी पत्नी अनिता सिहाग ने खापों के सहयोग से महापंचायत बुलाने की घोषणा की है।
पानीपत में पत्रकारों से बात करते हुए अनिता ने कहा कि उनके पति को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि दलजीत पर पुलिस द्वारा बताए गए 60 नहीं, बल्कि केवल 6 केस ही दर्ज हैं। उन्होंने मांग की कि हांसी में परेड कराने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई हो, दलजीत को झज्जर जेल से अन्य जगह शिफ्ट किया जाए और जेल में स्वास्थ्य संबंधी सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं। साथ ही पैरोल के दौरान दलजीत पर हुए हमले की भी निष्पक्ष जांच की मांग की।
इधर, कलकल खाप के प्रधान राजपाल कलकल ने भी पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि यदि दलजीत वास्तव में गैंगस्टर है, तो उसके गैंग का खुलासा भी किया जाना चाहिए। उन्होंने DGP ओपी सिंह से पूरे मामले की जांच कराने की मांग की और कहा कि समाज दलजीत के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं करेगा।
दलजीत सिहाग पर 61 केस दर्ज हैं- CIA इंचार्ज
हांसी CIA इंचार्ज प्रदीप कुमार ने स्पष्ट किया कि दलजीत सिहाग पर कुल 61 केस दर्ज हैं, जिनमें जाट आंदोलन के 22 मामले शामिल हैं। उस पर BNS 111 के तहत संगठित अपराध का केस भी दर्ज है। पुलिस ने DGP के निर्देश पर गैंगस्टर का सोशल मीडिया पेज चलाने वाले रोहताश के खिलाफ भी केस दर्ज किया है।

















