तोशाम : डिजिटल लेनदेन बढ़ने के साथ साइबर ठगी के मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसा ही मामला बुशान निवासी प्रधान मा. दलबीर सिंह के साथ हुआ जिनसे फोन पर खुद को पंजाब नेशनल बैंक का अधिकारी बताकर उनकी व्यक्तिगत जानकारी ली गई और खाते से पचास हजार रुपये निकाल लिए गए।
मा. दलबीर सिंह ने बताया कि वह पेंशन प्राप्त करते हैं और हर वर्ष नवंबर में जीवन प्रमाणपत्र जमा कराना होता है। इसी दौरान उनके मोबाइल फोन पर एक अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया जिसने खुद को पंजाब नेशनल बैंक का अधिकारी बताते हुए कहा कि पेंशन सत्यापन के लिए उनकी जानकारी की आवश्यकता है। भरोसा होने पर उन्होंने जन्म तिथि सहित जरूरी जानकारी साझा कर दी। थोड़ी देर बाद मोबाइल पर संदेश आया जिसमें उनके खाते से पचास हजार रुपये निकालने की जानकारी थी।

















