गुड़गांव : मानेसर के गांव ख्वासपुर-पटौदी रोड पर एक ट्रक और कैंटर में भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कैंटर का केबिन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें ड्राइवर व कंडक्टर दोनों ही फंस गए। सूचना मिलते ही आईएमटी थाना पुलिस सहित दमकल विभाग की टीमों को मौके पर बुलाया। दमकल विभाग की टीमों ने यहां करीब आधे घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर ड्राइवर व कंडक्टर को बाहर निकाला। दोनों को ही चोटें लगी हैं जिन्हें अस्पताल भेजा गया। पुलिस की मानें तो दोनों की हालत स्थिर है।
जानकारी के मुताबिक, घटना दिल्ली से जयपुर की तरफ जाते वक्त हुई। बताया जा रहा है कि एक कैंटर जयपुर की तरफ जा रहा था। रास्ते में सड़क किनारे खड़े ट्रक से वह टकरा गया। टक्कर इतनी जाेरदार थी कि कैंटर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें ड्राइवर व कंडक्टर दोनों ही फंस गए। दोनों को ही गंभीर चोटें लगी और दोनों ही केबिन में फंस गए। वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो दुर्घटना के बाद गाड़ियों से डीजल लीक होने लगा था। ऐसे में यहां बड़ा हादसा होने की भी संभावना थी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम ने आधुनिक औजारों के साथ दमकल की दो टीमों को मौके पर भेजा।
हाइड्रोलिक कटर सहित अन्य औजारों की मदद से केबिन को काटकर दोनों घायलों को बाहर निकाला गया जिन्हें एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा गया। पुलिस की मानें तो मामले की जांच की जा रही है। मामले की जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल दोनों घायलों का इलाज चल रहा है। दोनों की हालत स्थिर है।

















