हरियाणा में 2 दलित दूल्हे घोड़ी पर, पुलिस सुरक्षा में बने बाराती; गांव में तैनात की गई अतिरिक्त फोर्स

SHARE
महेंद्रगढ़. हरियाणा के महेंद्रगढ़ के गांव तलवाना में कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच दलित समाज की बारात निकली. गांव में विशेष एहतियात के साथ दूल्हे की घोड़ी चढ़ाई और निकासी करवाई गई. दो पक्षों के बीच विवाद के चलते पुलिस को शादी में सुरक्षा देनी पड़ी.
जानकारी के अनुसार तलवाना निवासी सुरेंद्र के भतीजे तथा राजेंद्र के बेटे रवि और अजय की शादी थी, जिसकी बारात गांव तलवाना से बासणी, जिला खैरथल (राजस्थान) के लिए जानी थी. दूल्हे के घोड़ी पर बैठने को लेकर दो पक्षों में विवाद की आशंका जताई गई थी. परिजनों ने पहले ही इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दे दी थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी दिनेश कुमार, SHO सदर थाना कनीना सहित महेंद्रगढ़ से अतिरिक्त पुलिस बल गांव में तैनात किया गया. साथ ही डायल 112 की टीम भी मौके पर मौजूद रही.
परिजनो के अनुसार, कुछ स्वर्ण समुदाय के लोगों ने आपत्ति ज़रूर जताई थी, लेकिन पुलिस मौजूद होने के कारण माहौल शांत रहा और कार्यक्रम बिना किसी रुकावट के संपन्न हो गया. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में इससे पहले भी ऐसा मामला सामने आ चुका है, जिसके चलते इस बार सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए. शाम करीब साढ़े तीन बजे  पुलिस सुरक्षा में दूल्हे रवि और अजय को घोड़ी पर बैठाकर निकासी निकाली गई.
इस दौरान परिवारजन और रिश्तेदारों ने डीजे के सामने जमकर डांस किया. बारात रवाना होने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली. परिवार ने शांतिपूर्ण कार्यक्रम सुनिश्चित करने के लिए पुलिस प्रशासन का आभार जताया.
बारात के बीच बड़ी संख्या में पुलिस के जवान भी नजर आए.
कनीना सदर थाना प्रभारी सज्जन कुमार ने कहा कि परिजनों की सूचना पर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया था. निकासी शांतिपूर्ण ढंग से निकली और किसी तरह का विवाद नहीं हुआ.”