नेशनल एथलेटिक्स में साईं सेंटर का जलवा, खिलाड़ियों ने झटके 3 स्वर्ण पदक

SHARE

भिवानी। भीम स्टेडियम में 26 से 30 नवंबर तक आयोजित 69वीं नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारतीय खेल प्राधिकरण के साईं प्रशिक्षण केंद्र के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने तीन स्वर्ण पदक जीते। वहीं, एक खिलाड़ी चौथे स्थान पर रहा।

केंद्र की खिलाड़ी आरती ने 100 मीटर दौड़ 11.88 सेकंड में पूरी की और स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने 200 मीटर दौड़ 24.02 सेकंड में पूरी कर दूसरा स्वर्ण पदक हासिल किया। नैंसी ने 1600 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता। ज्योति ने पोल वॉल्ट इवेंट में स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। अरूण ने 1600 मीटर दौड़ में चौथा स्थान प्राप्त किया। केंद्र उप निदेशक दीपक पंत ने खिलाड़ियों की सफलता पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि खिलाड़ियों की मेहनत, लगन और अनुशासन का परिणाम है।