भारत की धमाकेदार जीत, दिव्यांग क्रिकेट में नेपाल 95 रनों से पराजित

SHARE

भिवानी। सांसद खेल उत्सव के तहत विश्व दिव्यांग दिवस पर जीलिट्रा क्रिकेट मैदान पर बुधवार को भारत और नेपाल के बीच मुकाबला हुआ। मेजबान टीम ने नेपाल को 95 रनों से हराकर जीत दर्ज की।

प्रवक्ता अशोक कुमार भारद्वाज ने बताया कि भारत नेपाल के टी 20 मुकाबले में नेपाल ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 205 रनों का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए नेपाल की टीम भारतीय टीम के गेंदबाजों के सामने ज्यादा समय नहीं टिक पाई। नदीम और विनाेद ने तीन-तीन विकेट लेकर नेपाल को 110 रनों पर सिमेट दिया।

भारतीय टीम कप्तान तुषार पाल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों पर 11 चौके और दो छक्कों के साथ 66 रन की पारी खेली। उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। मैन ऑफ द मैच पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि बृजलाल सराफ और पीसीसीएआई अध्यक्ष सुरेंद्र लोहिया ने तुषार पॉल को 5100 का नकद पुरस्कार व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।