कांग्रेस का बयान: हरियाणा में पराजय की वजह वोट चोरी नहीं, अंदरूनी मतभेद

SHARE

भिवानी। पूर्व कृषि मंत्री जेपी दलाल ने लोकसभा सत्र में विपक्ष के हंगामे को बिहार की हार की बौखलाहट बताया है। विपक्ष जनहित के मुद्दे उठाए, वरना जनता इन्हें ऐसे ही नकारती रहेगी। साथ ही कहा कि हरियाणा में कांग्रेस वोट चोरी से नहीं, आपसी फूट से हारी है। हरियाणा के नेता दिल्ली के नेताओं के आदेश पर प्रदर्शन करते हैं। उन्हें भी पता है कि चुनाव निष्पक्ष हुए हैं।

भिवानी में पूर्व कृषि मंत्री ने अपने आवास पर पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात की। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि जल्द ही किसानों को बर्बाद फसलों का मुआवजा मिलेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आपसी लड़ाई से नहीं उभरी तो फिर हारेगी।

हर प्रभावित किसान को जल्द मुआवजा मिलेगा : बढ़ते अपराध व रोहतक के खिलाड़ी की हत्या पर दलाल ने कहा कि पुलिस सख्त है। हर अपराधी को पुलिस सलाखों के पीछे भेज रही है। साथ ही बारिश से बर्बाद फसलों का अभी तक मुआवजा ना मिलने कहा कि डाटा चेक करने में देरी हुई है। जल्द हर प्रभावित किसान को मुआवजा मिलेगा।

उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं का गुणगान करते हुए कहा कि सरकार की कल्याणकारी नीतियों से हर वर्ग लोग खुश हैं।