चंडीगढ़ : हरियाणा के मरीजों के लिए बुरी खबर आई है। बुधवार को हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन (एचसीएमएस) की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव के साथ वार्ता विफल रही। इस बैठक में मांगों पर कोई सहमति नहीं बनी जिस पर एसोसिएशन ने पूर्व घोषित 8 व 9 दिसंबर को हड़ताल पर कायम रहने की घोषणा की है। अगर सरकार ने फिर भी डाक्टरों की मांगों पर कोई फैसला नहीं लिया तो डॉक्टर 10 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे।
बता दें कि डॉक्टर सीनियर मेडिकल आफिसर (एसएमओ) की सीधी भर्ती करने के हरियाणा सरकार के फैसले का विरोध कर रहे हैं। मेडिकल आफिसर (एमओ) के सीनियर मेडिकल आफिसर (एसएमओ) के पदों पर पदोन्नति नहीं होने से डॉक्टर बिना प्रमोशन के ही रिटायर हो रहे हैं।डॉक्टरों में इस बात को लेकर भी काफी आक्रोश है कि खाली पदों पर भर्तियां नहीं की जा रही तथा वादे के बाद भी संशोधित एसीपी का लाभ प्रदान नहीं किया जा रहा। हड़ताल के दौरान आपातकालीन सेवाएं भी बंद रखी जाएंगी। इस दिन ओपीडी बंद रखने के साथ न तो कोई आपरेशन होगा और न ही पोस्टमार्टम किया जाएगा। लेबर रूम की सेवाएं भी बंद रहेंगी। इससे पहले डॉक्टर 27 नवंबर को पूरे राज्य में 2 घंटे की कलमबंद हड़ताल कर चुके हैं।

















