रोहतक में शिक्षिका ने बच्चे को थप्पड़ मारा, कान का पर्दा फटने से सुनाई नहीं दे रहा

SHARE

रोहतक : रोहतक के शिवाजी कॉलोनी एरिया के गांव के निजी स्कूल में छठी कक्षा के छात्र ने अध्यापिका पर उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। छात्र की मां ने अध्यापिका के खिलाफ थाना शिवाजी कॉलोनी में केस दर्ज करवाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि उसका दस वर्षीय बेटा गांव के ही निजी स्कूली में 6वीं क्लास में पढता है। उसके बेटे को हिन्दी की अध्यापिका ने पढ़ाते समय कान पर जोर से थप्पड़ मार दिया जिसके कारण उसके बेटे का बाई कान का परदा फट गई। उसके बेटे को अब सुनाई नहीं दे रहा। ज्यादा दर्द होने पर बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे पीजीआई भेज दिया।