तोशाम। ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के कार्यकर्ता और समर्थकों ने बीज विधेयक 2025 को वापस लेने तथा बिजली क्षेत्र को प्राइवेट हाथों में देने के बिजली संशोधन बिल को निरस्त करने की मांग को लेकर नई अनाज मंडी में दोनों बिलों की प्रतियां जलाईं।
तोशाम। ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के कार्यकर्ता और समर्थकों ने बीज विधेयक 2025 को वापस लेने तथा बिजली क्षेत्र को प्राइवेट हाथों में देने के बिजली संशोधन बिल को निरस्त करने की मांग को लेकर नई अनाज मंडी में दोनों बिलों की प्रतियां जलाईं।
जिला कमेटी सदस्य महेंद्र सिंह कटारिया ने कहा कि बिजली संशोधन बिल 2025 के कानून बनते ही बिजली उत्पादन और वितरण निजी कंपनियों के हाथों में चला जाएगा। जिसके बाद बिजली के दाम दूसरी वस्तुओं की तरह बढ़ने शुरू हो जाएंगे। बिजली को प्राइवेट कंपनियों को देने के फैसले से पहले ही महंगाई की मार झेल रही जनता को गहरे संकट में धकेल दिया जाएगा। साथ ही, हर तरह की सब्सिडियों को धीरे-धीरे खत्म कर दिया जाएगा। प्रदर्शन में रामकुमार कटारिया, हजारी शर्मा, फूलचंद सैनी, ईश्वर सिंह, राजवीर सिंह, अनिल कुमार बागनवाला मौजूद रहे।