करनाल : हरियाणा के घरौंडा के चोरा निवासी अनुज स्टडी वीजा पर रूस गया था। उसके बाद एजेंट ने उसे 52 लाख रुपये का लालच देकर रूस युक्रेन युद्ध में धकेल दिया। उसका परिवार से पिछले डेढ़ महीने से कोई बात नहीं हुई है। अब परिजन सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि अनुज को वापस भारत लाया जाए।
6 लाख में स्टडी वीजा पर भेजा था रूस
भाई अर्जुन ने बताया कि परिवार ने एजेंट से बात करके 6 लाख रुपये में अनुज को स्टडी वीजा पर रूस भेजा था। वहां पढ़ने के साथ-साथ उसे एक जिम में काम भी मिल गया था। उन्हें उम्मीद थी कि अब घर की आर्थिक हालत में सुधार होगा। इसी दौरान वहां के अन्य एजेंट ने अनुज सहित अन्य भारतीय छात्रों को 52 लाख रुपये का लालच देकर रूसी सेना में भेजने का लालच दिया। इसके बाद रूसी सेना ने अनुज को हथियार दे दिए और रूस युक्रेन युद्ध में भेज दिया। पहले अनुज की परिवार के साथ बात होती रहती थी, लेकिन अब एक महीने से परिवार से कोई बात नहीं हुई।

















