कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र जिले में धान घोटाले का मामला गहराता जा रहा है। जांच के दौरान अनियमितताओं के संकेत मिलने पर जिले की 6 मार्केट कमेटियों के सचिवों को चार्जशीट कर दिया गया है। इनमें थानेसर के हरजीत सिंह, पिहोवा के बलवान सिंह, शाहाबाद के कृष्ण मलिक, पिपली के गुरमीत सिंह, इस्माइलाबाद के चंद्र सिंह और लाडवा के संत कुमार शामिल हैं।
जांच टीम ने SP कुरुक्षेत्र को इन कमेटियों के IP एड्रेस की साइबर सेल से जांच कराने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही DFSC विभाग से गेट पास रिकॉर्ड, डेटा, गेट कीपर आईडी और लॉगिन विवरण मांगा गया है।
सचिवों पर आरोप है कि उन्होंने मिलर्स को अवैध रूप से गेट पास जारी करने के लिए अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड उपलब्ध करवाए। किसानों ने भी फर्जी गेट पास बनने की शिकायतें सरकार और प्रशासन तक पहुंचाई थीं।
इस मामले में इस्माइलाबाद के पूर्व सचिव चंद्र सिंह का कहना है कि जांच में IP एड्रेस को लेकर कार्यवाही हुई है, लेकिन पासवर्ड साझा करने का आरोप निराधार है। उनका कहना है कि सीजन में सिस्टम फेल होने पर कई बार मोबाइल से गेट पास जारी किए जाते हैं। मामले की आगे की जांच जारी है और प्रशासन आधिकारिक बयान देने से बच रहा है।

















