स्टेशनों पर आधुनिक सुविधा: रेलवे लगाएगा एयरपोर्ट-स्टाइल ऑटोमेटिक वेंडिंग मशीनें

SHARE

अंबाला : अंबाला रेल मंडल यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए रेलवे स्टेशनों को आधुनिक रूप देने की तैयारी में है। इसी क्रम में एयरपोर्ट की तरह अब स्टेशन पर ऑटोमेटिक वेंडिंग मशीनें स्थापित की जाएंगी, जिनसे सिक्का या नोट डालते ही चाय, कॉफी व अन्य खाद्य पदार्थ मिल सकेंगे। इस परियोजना की शुरुआत सबसे पहले अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन से की जाएगी।

स्टेशन पर वर्तमान में चार वेटिंग रूम हैं, लेकिन इनमें खाने-पीने की कोई व्यवस्था नहीं है। यात्रियों को पानी, स्नैक्स या चाय लेने के लिए प्लेटफार्म पर स्थित स्टॉल या भोजनालय तक जाना पड़ता है। वेंडिंग मशीनें इन वेटिंग रूम में लगाई जाएंगी, ताकि यात्रियों को वहीं बैठकर आवश्यक सामान मिल सके।

इस योजना को लागू करने के लिए रेल मंडल का वाणिज्य विभाग सक्रिय हो चुका है। स्टेशन पर तैनात वाणिज्यिक प्रबंधन निरीक्षक (CMI) ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। जल्द ही योजना का प्रस्ताव मंडल रेल प्रबंधक के सामने रखा जाएगा। इसके बाद मशीन सप्लायर कंपनियों से बातचीत व निविदा प्रक्रिया शुरू होगी।

योजना के सफल होने पर इसे अंबाला मंडल के अन्य प्रमुख स्टेशनों पर भी लागू किया जाएगा। यात्रियों की उम्मीद है कि यह सुविधा स्टेशन पर इंतजार को और अधिक सहज और सुविधाजनक बनाएगी।