50 वर्षीय शख्स की हाइड्रा से मौत, पत्नी लंबे समय से बीमार चल रही

SHARE

फरीदाबाद : फरीदाबाद की एक ऑटो पार्ट्स कंपनी में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया। करीब 50 वर्षीय कर्मचारी जगदीश हाइड्रा मशीन के नीचे दब गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें हाइड्रा चालक की लापरवाही स्पष्ट दिखाई दे रही है।

परिजनों का आरोप है कि घटना के करीब 2 घंटे बाद उन्हें सूचना दी गई। इससे गुस्से में आकर परिवार वालों ने कंपनी प्रशासन के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर विरोध किया।

जानकारी के अनुसार मृतक की पत्नी भी पिछले 6 साल से बीमारी के कारण बिस्तर पर हैं। अब पति की मौत के बाद परिवार की जिम्मेदारी और बढ़ गई है। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।