हरियाणा : हरियाणा सरकार किसानों के हित में कई फैसले लेती है। अब प्रदेश सरकार दक्षिण हरियाणा के महेंद्रगढ़, सतनाली, चरखी दादरी, बाढ़ड़ा और लोहारू क्षेत्रों में रोहेड़ा और जांटी के संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए प्राणवायु देवता पेंशन स्कीम के चलते नई योजना लाने जा रही है। जिन किसान के खेतों में रोहेड़ा और जांटी के पेड़ सुरक्षित रहेंगे, उन्हें प्रतिवर्ष 500 रुपये दिए जाएंगे। वहीं इस राशि को हर साल बढ़ाया जाएगा।
वन एवं पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें उन्होंने कहा कि प्राकृतिक विरासत एवं पर्यावरण संरक्षण सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। योजनाओं को ग्राउंड लेवल तक प्रभावी रूप से लागू किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि इको टूरिज्म पालिसी के तहत मोरनी हिल्स में थापली तथा यमुनानगर के चुहड़पुर क्षेत्र में विस्तृत योजना तैयार कर वर्किंग ड्राफ्ट प्रस्तुत किया जाए। शिवालिक व अरावली क्षेत्र के लिए इको टूरिज्म पालिसी के अनुरूप कार्य योजना बनाई जाए तथा परियोजनाओं को सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) से संचालित किया जाए। इससे पर्यटन और स्थानीय रोजगार को बढ़ावा मिल सकेगा।

















