लोहारू । उपमंडल के गांव सोहांसड़ा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य और स्टाफ सदस्यों के बीच चल रही खींचतान को लेकर ग्रामीणों में भारी रोष देखा गया। दो दिन पहले स्कूल परिसर में एक अध्यापक द्वारा स्कूल से गुजर रही कार पर पत्थर फेंकने और हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बुधवार सुबह गुस्साए ग्रामीणों ने एक घंटे तक स्कूल का दरवाजा बंद कर दिया। सरपंच राजकुमार की अध्यक्षता में ग्रामीण धरने पर बैठ गए और सभी स्टाफ सदस्यों के तबादले की मांग की।
मौके पर पहुंचे एसडीएम मनोज दलाल, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. निर्मल दहिया और बीईओ विजय प्रभा ने ग्रामीणों को समुचित आश्वासन दिया जिसके बाद दरवाजा खोल दिया गया। बाद में स्कूल कार्यालय में प्रशासन और ग्रामीणों के बीच बैठक हुई। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई दिनों से स्टाफ में खींचतान चल रही है जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई का नुकसान हो रहा है। दो दिन पहले ही स्टाफ के बीच विवाद हुआ, कार का शीशा टूट गया और हाथापाई भी हुई। वायरल वीडियो के बाद ग्रामीणों का गुस्सा बढ़ गया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के मंदिर में इस प्रकार के विवाद बच्चों पर नकारात्मक असर डालते हैं और पूरे स्टाफ का तबादला किया जाए ताकि बेहतर शैक्षणिक माहौल सुनिश्चित किया जा सके।
बुधवार सुबह से स्कूल का दरवाजा बंद रहने और प्रशासन के प्रति रोष जताने के बाद ग्रामीणों और अधिकारियों ने सहमति बनाते हुए आठ स्टाफ सदस्यों का डेपुटेशन, स्कूल परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने और पांच सदस्यीय निगरानी कमेटी बनाने का निर्णय लिया। ग्रामीणों ने कहा कि पूर्व में भी ऐसे मामले आए हैं लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। यदि समस्या का समाधान समय रहते नहीं हुआ तो वे ठोस कदम उठाने को मजबूर होंगे।
एसडीएम मनोज दलाल ने कहा कि शिक्षा के मंदिर में इस प्रकार की घटनाएं उचित नहीं हैं। स्टाफ को सभी विवादों से दूर रहकर शैक्षणिक माहौल बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। शिक्षा विभाग के साथ तालमेल कर सात से आठ स्टाफ सदस्यों का नियमानुसार डेपुटेशन किया जाएगा पांच सदस्यीय निगरानी कमेटी बनाई जाएगी और स्कूल परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
दो दिन पहले वायरल हुआ था हाथापाई और कार के शीशे तोड़ने का वीडियो
सोहांसड़ा के राजकीय विद्यालय में दो दिन पहले प्राचार्य और एक अध्यापक के बीच कहासुनी और हाथापाई का वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद एक अध्यापक द्वारा स्कूल परिसर से गुजर रही कार के शीशे पर पत्थर फेंकने का वीडियो भी सामने आया। इस घटना के बाद ग्रामीणों में स्कूल के माहौल को लेकर गुस्सा पैदा हुआ। वायरल वीडियो के मामले में पुलिस थाने में भी शिकायत दर्ज हुई। ग्रामीण स्कूल परिसर में शांतिपूर्वक माहौल बनाए जाने और बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलने की मांग कर रहे हैं।

















