चौधरी वीरेंद्र सिंह का JJP पर हमला: सेवा नहीं, सत्ता में रहकर की खुली लूट

SHARE

रेवाड़ी   : पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चौधरी वीरेंद्र सिंह बुधवार को रेवाड़ी पहुंचे जहां उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संदभाव यात्रा का निमंत्रण दिया। वो आज रेवाड़ी के मॉडल टाउन स्थित प्रदेश के पूर्व वित्तमंत्री कैप्टन यादव के निवास पर पहुंचे थे।

पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चौधरी वीरेंद्र सिंह ने जजपा पर सबसे बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि जजपा की नियत जनता की सेवा की नहीं, बल्कि सत्ता में रहकर खुली लूट मचाने की थी। उन्होंने कहा कि जजपा ने सरकार में रहते हुए पैसा कमाने को ही अपना एजेंडा बनाया और आज जो भी घोटाले उजागर हो रहे हैं, उनमें जजपा की सीधी भूमिका सामने आ रही है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता जजपा को माफ नहीं करेगी, क्योंकि चुनाव से पहले बड़े-बड़े दावे करने वाली जजपा सत्ता मिलते ही बीजेपी की गोद में जाकर बैठ गई। उन्होंने तंज कसा कि आज जजपा मंच से कहती है, हम आपकी लड़ाई लड़ेंगे लेकिन जब सच में जनता की लड़ाई लड़ने का समय था, तब जजपा बीजेपी के साथ खड़ी दिखाई दी। उन्होंने कहा कि उचाना में जजपा की जमानत जब्त होना जनता का स्पष्ट संदेश है कि उनकी राजनीति अब पूरी तरह नकार दी गई है।