दिनदहाड़े दुकान में फायरिंग, बदमाशों ने व्यापारी से मांगी 50 लाख की फिरौती

SHARE

नरवाना  : जींद जिले के नरवाना में बदमाशों ने रविवार को दिनदहाड़े फायरिंग कर दहशत फैला दी। शहर के मेन बाजार में जैन गारमेंट्स के मालिक नरेश जैन से 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई। बदमाश ने खुद दुकान पर पहुंचकर फिरौती की पर्ची सौंपी, जिसमें 3 दिन के भीतर रकम न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। बदमाश ने पर्ची में लिखा, अगर पैसे नहीं दिए तो अगली गोली छाती में लगेगी।

घटना के दौरान बदमाश ने दुकान पर गोली चला दी, जिससे शीशा टूट गया। गनीमत रही कि उस वक्त दुकान में मौजूद व्यापारी और ग्राहक बाल-बाल बच गए। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि बदमाश वारदात से पहले इलाके की रेकी कर रहा था और पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। इससे पहले भी व्यापारी से फिरौती मांगे जाने की जानकारी सामने आई है।

सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी भी मौके पर पहुंचे और व्यापारी को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। थाना प्रभारी आत्मा राम ने कहा कि आरोपी की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है।