सिलिंडर की किल्लत: 15 दिन पहले बुकिंग के बावजूद घर पर नहीं पहुंचा गैस

SHARE

भिवानी। जिले में कूकिंग गैस की किल्लत बनी हुई है। ठंड में भी उपभोक्ता गैस वितरक एजेंसियों के बाहर लंबी कतारों में खड़े नजर आ रहे हैं। 15 दिन पहले बुकिंग करवाने वाले उपभोक्ताओं को भी डिलीवरी नहीं मिली है।

बैंक कालोनी, भारत नगर, डिफैंस कालोनी, हुन्नामल प्याऊ और निनान गांव के उपभोक्ता एजेंसियों पर रोजाना पहुंच रहे हैं। महावीर, कर्मचंद, दयाकिशन, माया देवी, कांता और कमला ने बताया कि वे पिछले 15 दिनों से सिलेंडर के लिए चक्कर लगा रहे हैं। ऑनलाइन बुकिंग के बावजूद सिलेंडर समय पर नहीं पहुंच रहा। एजेंसी संचालकों को भी आपूर्ति की कमी के कारण खासी परेशानी हो रही है। होम डिलीवरी कराने में उन्हें दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं।

पेट्रोलियम कंपनी से पिछले 15 दिनों से गैस की आपूर्ति कम हो रही है। सर्दी के मौसम में खपत बढ़ने के कारण सिलेंडर उपलब्ध कराने में कठिनाई आ रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही आपूर्ति में सुधार होगा और सिलेंडर की किल्लत खत्म हो जाएगी।