रेवाड़ी : दिल्ली से जयपुर जा रहे एक ओला कैब यात्री पर बदमाशों ने दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बनीपुर चौक के पास जानलेवा हमला कर दिया। बदमाशों ने युवक को गोली मारकर उससे 18 हजार रुपये नकद और स्विफ्ट डिजायर कार लूट ली। वारदात के बाद आरोपी घायल युवक को रेवाड़ी शहर के सर्कुलर रोड स्थित गुरुद्वारे के पास फेंककर फरार हो गए। घटना सुबह करीब 5:30 बजे की बताई जा रही है।
पीड़ित की पहचान उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ निवासी 32 वर्षीय संजय के रूप में हुई है। संजय ने दिल्ली रेलवे स्टेशन से जयपुर जाने के लिए ओला कैब बुक की थी। रास्ते में बदमाशों ने गाड़ी रुकवाने का बहाना किया और संजय के मुंह पर स्प्रे मारकर उसे बेहोश करने की कोशिश की। विरोध करने पर आरोपियों ने गोली चला दी और लूटपाट कर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल संजय को रेवाड़ी के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार जारी है। कसौला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

















