चंडीगढ़ : लगातार पड़ रहे कोहरे को लेकर अलर्ट जारी होने के बाद अब परिवहन विभाग भी एक्टिव हो गया है। परिवहन मंत्री अनिल विज ने लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को लेकर रिपोर्ट तलब कर ली है। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिए हैं कि कोहरे दौरान रोडवेज बसों की स्पीड फिक्स रखी जाए।
उन्होंने विभाग अधिकारियों को कोहरे दौरान खासकर सुबह और शाम को बसों को 60 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से ही चलाया जाए। यदि इन निर्देशों की कोई भी चालक या परिचालक उल्लंघना करता है तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए। परिवहन मंत्री ने सभी बसों के आगे और पीछे की साइड रिफलैक्टर लगाने के भी निर्देश दिए हैं।
सर्दी का मौसम तेज होते ही अब सड़कों पर कोहरा भी बढ़ गया है। खास कर सुबह और शाम के समय जब कोहरा बढ़ जाता है, तो भी रोडवेज की बसों की स्पीड को कम नहीं किया जा रहा है, जिससे सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। इन शिकायतों का संज्ञान लेते हुए परिवहन मंत्री ने स्पीड को फिक्स करने के ऑर्डर दिए हैं।
विज ने कहा कि सदी सीजन में कोहरा लगातार बढ़ रहा है। खासकर सुबह और शाम हालात ज्यादा खराब हो रहे हैं। ऐसे में यदि रोडवेज बसें ओवर स्पीड होंगी तो सड़क दुर्घटनाओं की सभावना ज्यादा बढ़ जाती है। इसलिए अधिकारियों को हिदायत दी गई है कि बसों की 60 किलोमीटर प्रतिघंटा स्पीड रखी जाए। ऐसा नहीं करने वाले बस कंडक्टर और ड्राइवरों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

















