महिला डांसर ने दीवार फांदकर भागा, रंग जमाने के दौरान बवाल खड़ा किया

SHARE

नूंह: शादी कार्यक्रम में रंग जमाने के की लिए बुलाई गई महिला डांसर फिर एक बवाल का कारण बन गई। युवक पर नाग महिला डांसर से छेड़छाड़ के डांस नटों ग्रुप और स्थानीय लोगों के बीच ही जमकर मारपीट हुई। इस दौरान खूब भी तोड़फोड़ भी हुई। स्थिति बेकाबू होती नाग देख महिला डांसर दीवार फांदकर भागी और इंडियन आइडल विनर बाथ सलमान अली को पुलिस सुरक्षा में नान मौके से निकाला गया।

धार घटना नूंह खंड के गांव पल्ला में हना हुई। एक परिवार ने लड़के की शादी वार के बाद डांस कार्यक्रम रखा था। बजे इसमें नूंह की मशहूर डांसर्स के साथ बहर इंडियन आइडल सेशन 10 के विजेता में सलमान अली को भी बुलाया गया था। सलमान अली ने स्टेज पर मेवाती में गाना भी गाया। डांसर असमीना जब प्रफोर्म कर रही थी तो एक युवक रुपए देने के बहाने स्टेज पर चढ़ा।  आरोप है कि युवक ने डांसर के साथ के अश्लीलता की, इस कारण प्राइवेट व बाउंसर्स ने उसे पकड़ लिया और  स्टेज पर ही युवक के उपर लाठियां बरसानी शुरू कर दी। इससे युवक के साथ भी उग्र हो गए। हुल्लड़बाजी में मौके पर मौजूद और भी लोग शामिल हो गए। इससे दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट भी हुई।

घटना के समय मौके पर मौजूद पुलिस ने सलमान अली, असमीना समेत दूसरी डांसर्स को किसी तरह मौके से निकाला। कार्यक्रम से संबंधित कई वीडियो सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे हैं। इनमें सलमान अली को गाना गाते और असमीना को डांस करते हुए देखा जा सकता है। एक वीड़ियो में लोग एक दूसरे को लाठियों से पीटते दिखाई दे रहे हैं जबकि एक अन्य वीडियो में असमीना बचने के लिए दीवार फांदकर भागती दिखाई दे रही है।