पैक्स बिक्री केंद्रों पर खाद वितरण को लेकर जिम्मेदारी तय

SHARE

भिवानी। जिलाधिकारी साहिल गुप्ता ने जिले के सभी पैक्स बिक्री केंद्रों पर यूरिया और डीएपी खाद की उपलब्धता, सुव्यवस्थित वितरण और कालाबाजारी रोकने के लिए संबंधित अधिकारियों की ड्यूटी निर्धारित की है। इसके तहत प्रत्येक बिक्री केंद्र पर क्षेत्र के तहसीलदार या उप तहसीलदार, पुलिस अधिकारी, संबंधित खंड कृषि अधिकारी और सहकारी समिति के प्रतिनिधि नियुक्त किए गए हैं। सभी अधिकारी प्रतिदिन की उपलब्धता की रिपोर्ट अपने कार्यालय में जमा करेंगे।

डीसी गुप्ता ने कहा कि उर्वरक वितरण में किसी भी प्रकार की अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और वितरण के दौरान कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखना आवश्यक है। इसके लिए प्रत्येक बिक्री केंद्र पर जिम्मेदार अधिकारियों और सहकारी समिति प्रतिनिधियों को नियुक्त किया गया है। इन अधिकारियों को पैक्स बिक्री केंद्रों पर यूरिया और डीएपी खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने, वितरण की व्यवस्था सुधारने और कालाबाजारी रोकने के लिए ड्यूटी दी गई है।

इन अधिकारियों की लगाई ड्यूटी

दी मुंढाल पैक्स : सहकारी समिति निरीक्षक नरेश (7206041412)
दी कलिंगा और चांग : निरीक्षक नरेश (7206041412)
दी मानहेरू और बीडीके : निरीक्षक देवेन्द्र (7404391109)
दी दिनोद और बीरण : निरीक्षक अंजू (7056420383)
दी सिवानी : निरीक्षक विरेन्द्र (9467994308)
दी बिधवान और झुंपा : निरीक्षक मनोहर लाल (9466536656)
दी तोशाम : निरीक्षक प्रदीप (7404156056)
दी मिराण और पटाैदी : निरीक्षक उषा (9991076334)
दी बवानीखेड़ा, कुंगड़, जमालपुर, मिलकपुर : निरीक्षक विजयलक्ष्मी (9466472599)
दी कैरू, लेंघा, जूई : निरीक्षक विष्णु (9812113900)
दी राजगढ़, रूपगढ़, रेवाड़ी खेड़ा, घुसकानी, नौरंगाबाद, चांग जदीद, चांग पीजेएस : निरीक्षक नरेश (7206041412)
बवानीखेड़ा मार्केट सोसायटी : निरीक्षक विजयलक्ष्मी (9466472599)
सिवानी मार्केट सोसायटी : निरीक्षक मनोहर लाल (9466536656 / 9467994308)
ओबरा, बहल, ढिगावा, लोहारू और लोहारू मार्केटिंग सोसायटी : निरीक्षक भूप सिंह (9729111550)

हेफेड प्रबंधक नियुक्तियां

आरएचए अनाज मंडी भिवानी : रामअवतार (9416896431)
सीएमएस लोहारू : ईश्वर सिंह (7015595245)
सीएमएस सिवानी : रामनारायण (8901075017)
सीएमएस बवानीखेड़ा : नवीन (8529578717)