अंबाला : अंबाला के बेटे अनुज ने राष्ट्रीय पेंटिंग प्रतियोगिता में जीत हासिल कर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से पुरस्कार हासिल किया है। दरअसल अनुज अंबाला शहर के एक निजी स्कूल में 11वीं का छात्र है, जो पिछले लगभग 3 साल से पेंटिंग कर रहा है और 1 साल से स्कूल में नेशनल अवॉर्डी टीचर से पेंटिंग सीख रहा था। लगभग 1 महीने की कड़ी मेहनत के बाद अनुज ने पेंटिंग बनाई और फिर उसी के बलबूते कर जीत हासिल की है।
जीत के बाद आज जब अनुज अंबाला अपने स्कूल पहुंचा तो स्कूल मैनेजमेंट और प्रिंसीपल ने उसका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए अनुज और उनके पिता ने बताया कि उनके लिए ये बहुत ही गर्व का मौका है। अनुज का कहना है कि आगे भी वो और मेडल लाना चाहता है।
जानकारी देते हुए स्कूल मैनेजमेंट और प्रिंसीपल ने बताया कि अनुज की इस जीत की खुशी उन्हें बहुत ज्यादा है। अनुज की सफलता के लिए उन्हें इनाम के तौर पर उनकी अगले सेशन की फीस खत्म कर दी है। हालांकि उन्होंने बताया कि ये पहला स्टूडेंट नहीं बल्कि इससे पहले भी बहुत से छात्र मेडल जीत कर आए है और ऐसे ही आगे भी जीतते रहेंगे।

















