इलेक्ट्रिक स्कूटी बैटरी धमाके से हांसी में बड़ा हादसा, एक की मौत, तीन घायल

SHARE

हांसी की मुलतान कॉलोनी निवासी सुबह करीब 5 बजे घर में रखी इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी फटने से आग लग गई। इस दौरान परिवार को बचाने के दौरान मकान मालिक नरेश की झुलसने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना में उसकी पत्नी और दो बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए। जिन्हें इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार, सुबह करीब साढ़े 5 बजे मुलतान कॉलोनी निवासी नरेश घर में चार्ज हो रही स्कूटी का प्लग निकाल रहे थे। तभी अचानक से इलेक्ट्रिक फाल्ट की वजह से स्कूटी की बैटरी में आग लग गई। आग लगने से उसमे लगी बैटरी धमाके के साथ फट गई। धमाका इतना भीषण था कि आग पूरे घर में तेजी से फैल गई। परिवार के सदस्यों को बाहर निकालने के दौरान वह झुलस गया। इस दौरान उसकी 15 वर्षीय बेटी वंदना ने हिम्मत करके घर का मुख्य गेट खोला।

वहीं, शोर सुनकर आस पास के लोग मौके पर पहुंचे व आग बुझाने का प्रयास किया। सूचना पर फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची। लेकिन नरेश को नहीं बचा पाए। नरेश की मौके पर ही मौत हो गयी। उसकी पत्नी, बेटा व बेटी झुलस गए। जिन्हें उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में लाया गया। मृतक के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।