भाजपा नेत्री CM से शिकायत के बाद दर्ज मामले से नाखुश, जानें पूरा मामला

SHARE

नूंह  : फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान पर धमकी देने का आरोप लगाने वाली भाजपा नेत्री निशा सैनी सीएम के आदेश के बाद दर्ज एफआईआर से संतुष्ट नहीं हैं। उन्होंने पुलिस पर एफआईआर में विधायक और पीछा करने वाले आरोपियों का नाम दर्ज नहीं करने का आरोप लगाया है। उन्होंने आईजी को भी शिकायत भेजी है।

नगीना थाने में दर्ज एक मामले की पैरवी को लेकर उन्होंने कांग्रेस विधायक मामन खान पर राजनीतिक द्वेष रखने और धमकाने का आरोप लगाया। निशा के अनुसार जिन दो आरोपियों मुन्ना डेमरोत व मोइन रंगालिया का आरोपी बनाया गया है ये वो लोग हैं, जिन्होंने उनके सोशल नेटवर्किंग अकाउंट्स पर अभद्र व धमकी भरे मैसेज किए थे। उन्होंने कहा कि यह अधूरी एफआईआर है, पुनः इस मामले में आईजी रेवाड़ी रेंज को भी शिकायत की है। दूसरी तरफ, फिरोजपुर झिरका पुलिस का कहना है कि एक आरोपी को काबू कर लिया गया है दूसरे की तलाश की जा रही है।