व्यापारी से लूट मामले में यमुनानगर पुलिस का एक्शन, 8 आरोपी पकड़े गए

SHARE

यमुनानगर  : यमुनानगर के कस्बा साढौरा में बीते सोमवार को व्यापारी के साथ हुई लूट के मामले में पुलिस के हाथ बडी कामयाबी लगी है। पुलिस ने इस मामले में आठ बदमाशों को गिरफतार किया है, जबकि अभी भी एक आरोपी फरार है। इन बदमाशों ने व्यापारी की दुकान पर हथियारों से हमला कर लूटपाट की थी। लूटपाट की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। सात हजार की लूटपाट में पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले आठ बदमाश गिरफ्तार कर लिए और अब एक की तलाश जारी है।

बता दें कि बदमाशों ने इस दुकानदार को पहले से ही टारगेट कर रखा था क्योंकि यह व्यापारी पैसे का लेनदेन करता है और बदमाशों को यह अनुमान था कि इस व्यापारी के पास मोटी रकम मौजूद हो सकती है। बदमाश हथियारों से लैस होकर आए और आते ही उन्होंने दुकानदार पर हमला कर दिया। अपने बचाव के लिए जब व्यापारी ने जवाब दिया तो बदमाश पीछे हट गए लेकिन बाद में बदमाशों ने व्यापारी की काउंटर से गले में पड़े पैसे लेकर फरार हो गए। पूरी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी थी। मौके पर पहुंची पुलिस को प्लास्टिक का पिस्तौल मिला जो कि बच्चों का खिलौना था। वह भी पुलिस के हाथ लग गया जिससे यह तो साफ था कि बदमाश इतने परफेक्ट नहीं थे पुलिस ने जब इस पूरे मामले में बदमाशों की छानबीन शुरू की तो पुलिस के हाथ साढौरा इलाके से ही आठ बदमाश लग गए। आठों बदमाशों को पुलिस ने हिरासत में लेकर जब पूछताछ की तो सभी ने इस लूट की वारदात को कबूल लिया। बदमाशो ने पुलिस की पूछताश में साफ कर दिया कि इन लोगों ने पहली ही लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था, फिलहाल पुलिस अभी भी एक आरोपी की तलाश कर रही है।