हिसार : हिसार कोर्ट में उस समय हड़कंप मच गया, जब चोरी के मामले में अदालत में पेशी के लिए लाया गया एक आरोपी कोर्ट परिसर से फरार हो गया। बरवाला थाना पुलिस आरोपी को हिसार कोर्ट में पेश करने के लिए लाई थी, लेकिन पेशी से पहले ही उसने पुलिस को चकमा देकर कोर्ट की दीवार कूदकर भाग निकला।
बताया जा रहा है कि आरोपी ने कोर्ट के मुख्य गेट से भागने के बजाय परिसर की करीब 12 फुट ऊंची दीवार फांद दी। छलांग लगाने के बाद वह पार्किंग एरिया से होते हुए सेक्टर-15 की दिशा में फरार हो गया। इस घटना के बाद कोर्ट परिसर और आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई।
आरोपी की पहचान विशाल के रूप में हुई है, जिसे पुलिस ने चोरी के एक मामले में गिरफ्तार किया था। फरारी की सूचना मिलते ही जिले भर में पुलिस को अलर्ट जारी कर दिया गया। सीआईए-1 की टीम मामले की जांच में जुट गई है। आरोपी की तलाश के लिए पुलिस ने नाकाबंदी कर दी है।

















