तोशाम। इस माह मंगलवार से मलमास शुरू हो चुका है और शुक्र तारा अस्त हो गया है। मलमास के शुरू होने और शुक्र तारा अस्त होने के कारण अब करीब डेढ़ महीने तक विवाह, गृह प्रवेश, नींव पूजन, देव प्रतिष्ठा, मुंडन संस्कार और नए व्यापार प्रारंभ जैसे सभी मांगलिक और शुभ कार्य वर्जित रहेंगे।
पंडित श्रीकांत शर्मा दुल्हेड़ी वाले ने बताया कि गत सोमवार सुबह आठ बजे शुक्र तारा पूर्व दिशा में अस्त हो गया जो 31 जनवरी तक उदित नहीं होगा। मंगलवार तड़के 4:20 बजे से मलमास शुरू हुआ और यह 14 जनवरी दोपहर 3:07 बजे तक रहेगा। श्रीकांत शास्त्री ने कहा कि 31 जनवरी तक केवल बसंत पंचमी पर 23 जनवरी को अबूझ सावा व मुहूर्त है लेकिन उस दिन भी तारा अस्त होने के कारण शुभता सीमित रहेगी।

















