कमेटी मोहल्ला: सीवरेज बंद, परेशान लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

SHARE

भिवानी। शहर के जैन चौकी के सामने स्थित कमेटी मोहल्ले में कई महीनों से सीवरेज व्यवस्था ठप रहने और लगातार ओवरफ्लो की समस्या से परेशान मोहल्ले के निवासियों ने शुक्रवार को जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। लोगों ने मांग की कि सीवरेज की शीघ्र बड़ी मशीन से सफाई करवाई जाए ताकि गंदे पानी से निजात मिल सके।

प्रदर्शन के दौरान जनसंघर्ष समिति के संयोजक कामरेड ओमप्रकाश और दलित अधिकार मंच के संयोजक सुखदेव पालुवास ने कहा कि जैन पुलिस चौकी के सामने कमेटी मोहल्ले में कभी नियमित रूप से सीवरेज की सफाई नहीं होती। हालात यह हैं कि पूरे वर्ष नालियां गंदे पानी से भरी रहती हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पानी की सप्लाई में भी गंदा पानी आ रहा है जिससे मोहल्ला वासी मजबूरी में दूषित पानी पीने को विवश हैं।

उन्होंने बताया कि सीवरेज व्यवस्था ठप होने के कारण ओवरफ्लो की स्थिति बनी रहती है और मोहल्ले में दूर-दूर तक गंदा पानी जमा रहता है। इसका मुख्य कारण जैन पुलिस चौकी के पास अलबेला गली में स्थित एक जर्जर पुलिया है, जो नीची होने के कारण गंदे पानी की निकासी नहीं होने देती। इससे सीवर भर जाता है और गंदा पानी गलियों में फैल जाता है। इस संबंध में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के एसडीओ सूर्य प्रकाश जैन ने शीघ्र ही मशीन से सीवरेज की सफाई कराने का आश्वासन दिया। प्रदर्शन के दौरान गीता, रामदेवी, देवकी, रानी, कमलेश, प्रेमलता, लीलो सहित अन्य मोहल्ला वासी मौजूद रहे।