नवजात बच्ची अस्पताल के शवगृह के पास मिली, जांच में जुटी पुलिस

SHARE

नारायणगढ़ : नारायणगढ़ में शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े 3 बजे मानवता को झकझोर देने वाली घटना सामने आई। नागरिक अस्पताल नारायणगढ़ के शवगृह के पास नवजात बच्ची लावारिस हालत में मिली। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बच्ची को यहां छोड़ने की आशंका जताई जा रही है।

सूचना मिलते ही अस्पताल प्रशासन तुरंत हरकत में आया और बच्ची की स्वास्थ्य जांच और प्राथमिक उपचार शुरू किया। फिलहाल बच्ची की हालत स्थिर बताई जा रही है और उसे चिकित्सकीय निगरानी मे रखा गया है। जानकारी मिलते ही थाना नारायणगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा अस्पताल परिसर और आसपास के क्षेत्रों में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।