पलवल: हसनपुर थाना क्षेत्र के माहौली गांव में हरियाणा-यूपी बार्डर पर दोनों प्रदेशों के बीच सीमा विवाद के चलते फॉयरिंग का मामला सामने आया है। गनीमत रही कि उत्तर प्रदेश के किसानों की तरफ से की गई फॉयरिंग में गोली किसी को नहीं लगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को हसनपुर थाना अंतर्गत यमुना किनारे माहौली गांव में किसान सतबीर, प्रताप, मेघ सिंह व हरेन्द्र अपने खेतों पर काम कर रहे थे। उसी दौरान यूपी के टप्पल थाना क्षेत्र के धारागढ़ी गांव के किसान ओम प्रकाश सहित दर्जन भर लोग ने वहां पहुंच कर फॉयरिंग शुरू कर दी। हरियाणा के किसानों के अनुसार यूपी के किसानों ने उनपर करीब पांच-छह राउंड फॉयरिंग की। हरियाणा के किसानों ने इधर-उधर छूप कर अपना बचाव किया। माहौली गांव के किसानों ने इस घटना की सूचना तुरंत हसनपुर थाना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई, लेकिन तब तक यूपी के किसान वहां से भाग चुके थे। किसान मेघ सिंह के अनुसार आरोपित ओम प्रकाश जबरन उनकी जमीन पर कब्जा करना चाहता है। जिसके चलते कुछ दिन पहले भी उसने खेतों में काम कर रहे मजदूरों को जान से मारने की धमकी दी थी। इसकी शिकायत भी उन्होंने हसनपुर थाना पुलिस को दी हुई है।
इस संबंध में हसनपुर के थाना प्रभारी दिनेश कुमार का कहना है कि फॉयरिंग की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर गई हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है, लेकिन अभी तक उन्हें किसी ने कोई शिकायत नहीं दी है, शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा

















