डायाफ्रॉम वॉल का काम फिर शुरू, हथिनीकुंड बैराज में लगेगी 146 करोड़ की लागत

SHARE

यमुनानगर   : यमुनानगर जिले के हथिनीकुंड बैराज पर 146 करोड़ की लागत से बन रही डायाफ्रॉम वॉल का काम मानसून सीजन की वजह से रुक गया था जिसे अब सिंचाई विभाग ने दोबारा शुरू कर दिया है। हाथनिकुंड बैराज पर लगती यमुना नदी से फिलहाल कच्चा माल बाहर निकाला जा रहा है। इसके अलावा RCC के ब्लॉक भी बनाए जा रहे हैं।

सिंचाई विभाग के सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर आर.एस मित्तल ने बताया कि डायाफ्राम वाल का काम 15 नंवबर से शुरू हो चुका है अब धीरे-धीरे इसकी प्रक्रिया को तेज किया जा रहा है। उन्होंने बताया की डायाफ्रॉम वॉल का निर्माण 4 से 5 दिन में शुरू होगा लेकिन हाथनीकुंड बैराज पर डायाफ्राम वाल के साथ लगते अन्य काम  जारी है।

हथिनीकुंड बैराज पर 6 महीने में महज 30 फीसदी ही काम डायाफ्रॉम वॉल का हो पाया है। सिंचाई विभाग दावा कर रहा था कि मानसून सीजन से पहले डायाफ्रॉम वॉल बना दी जाएगी। लेकिन वह सिर्फ बातों तक ही सीमित रहा है। अब सिंचाई विभाग ने मई 2026 तक काम की डेडलाइन रखी है अब देखना होगा कि मई महीने में क्या सिंचाई विभाग डाया फ्रॉम वाल का निर्माण कर पाएगा।