विभाग द्वारा समय-समय पर प्रतियोगिताओं का आयोजन बच्चों के हुनर को तराशने और उच्च स्तरीय शिक्षा के लिए उन्हें तैयार करने के उद्देश्य से किया जाता है। इसी श्रेणी में प्रथम स्तर की खंडस्तरीय परीक्षा नए बैच वर्ष 2026-28 के लिए आयोजित की जा रही है। परीक्षा में शत-प्रतिशत प्रतिभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। संबंधित विद्यालय मुखिया इस परीक्षा के लिए अधीक्षक के रूप में कार्य करेंगे। जिलेभर में 3565 विद्यार्थी परीक्षा में हिस्सा लेंगे। सीआरसी संतोष भाकर ने बताया कि बवानीखेड़ा कस्बे के वीर शहीद कपिल देव राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
परीक्षा आरंभ होने से एक घंटे पहले केंद्र में पहुंचना अनिवार्य
बवानीखेड़ा के कार्यकारी खंड शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा ने बताया कि प्रत्येक कक्षा कक्ष में विद्यार्थियों की उचित व्यवस्था के लिए साफ-सफाई, पीने के पानी और वाशरूम की समुचित व्यवस्था की गई है। सभी परीक्षार्थी को विकल्प संस्था द्वारा जारी किया गया एडमिट कार्ड साथ लेकर आना होगा। परीक्षा साढ़े बारह से ढाई बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा आरंभ होने से एक घंटे पहले यानी साढ़े ग्यारह बजे पहुंचना अनिवार्य है। देर से आने पर अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा।
अटेंडेंस शीट में नाम न होने पर एडमिट कार्ड से मिलेगा परीक्षा में प्रवेश
बुनियाद परीक्षा का उद्देश्य है कि आवेदन करने वाले सभी विद्यार्थी इसमें शामिल हों। जिन विद्यार्थियों का नाम अटेंडेंस शीट में नहीं है लेकिन एडमिट कार्ड प्रस्तुत करते हैं उन्हें भी परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी। इसके लिए अलग सूची तैयार की जाएगी। विद्यार्थी 18 दिसंबर से 24 दिसंबर तक अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यदि किसी कारणवश एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर पाता तो रजिस्ट्रेशन उपरांत मैसेज दिखाकर परीक्षा में बैठ सकता है। परीक्षा शांतिपूर्ण और नकल रहित संपन्न करवाई जाएगी।
खंड अनुसार आवेदन करने वाले विद्यार्थियों का ब्योरा
खंड
विद्यार्थी
भिवानी
1250
तोशाम
571
सिवानी
524
बवानीखेड़ा 376
कैरू
341
लोहारू
335
बहल
168
कुल
3565
शिक्षा निदेशालय द्वारा मिशन बुनियाद परीक्षा का शेड्यूल जारी किया गया है। अब 24 के बजाय 26 दिसंबर को प्रथम स्तर की मिशन बुनियाद परीक्षा का आयोजन होगा। इसमें जिले के सभी खंडों के 3565 विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। परीक्षा को लेकर विभाग द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।