हरियाणा में छात्रवृत्ति और वर्दी वितरण में देरी, हजारों छात्र परेशान

SHARE

चंडीगढ़ : हरियाणा में इस साल सरकारी स्कूलों के 23 हजार बच्चों की छात्रवृत्ति लटकी हुई है। इसी तरह चार लाख बच्चों को अभी तक मुफ्त वर्दी का लाभ नहीं मिल पाया है। हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस विधायक चौधरी आफताब अहमद द्वारा छात्रवृत्ति को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में स्कूल शिक्षा मंत्री महीपाल सिंह ढांडा ने लिखित जवाब में बताया कि राज्य में प्राथमिक कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक अलग-अलग योजनाओं के तहत बड़ी संख्या में छात्रों को छात्रवृत्ति और प्रोत्साहन राशि दी जा चुकी है।

आंकड़ों के मुताबिक नौवीं से 12वीं तक अनुसूचित जाति (एससी) के छात्रों को 2.63 लाख से ज्यादा छात्रों को छात्रवृत्ति दी गई, जबकि करीब 12 हजार छात्र अभी भी इंतजार कर रहे हैं। पिछड़ा वर्ग (बीसीए-ए व बीसी-बी) के लिए 11 हजार से ज्यादा छात्रों की छात्रवृत्ति लंबित है।