कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र जिले के शाहाबाद क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान यारी गांव निवासी 24 वर्षीय मनदीप के रूप में हुई है। युवक की मौत के बाद उसकी 75 वर्षीय दादी ने उसके दोस्तों पर जबरन नशे की ओवरडोज देने के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने महिला के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मृतक की दादी सुरेंद्र कौर ने बताया कि मनदीप पेशे से ड्राइवर था। कोरोना महामारी के बाद वह गलत संगत में पड़ गया और नशे का आदी हो गया था। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण मनदीप को उसके हाल पर छोड़ दिया गया था। नशे की लत के चलते वह शारीरिक रूप से भी काफी कमजोर हो गया था।
सुरेंद्र कौर के अनुसार 21 नवंबर को मनदीप दोपहर करीब 12 बजे घर से 1400 रुपये लेकर पटियाला के राजिंद्रा अस्पताल से दवा लेने के लिए निकला था, लेकिन तीन दिन तक वापस नहीं लौटा। परिजनों ने रिश्तेदारों में उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। 24 नवंबर की सुबह पुलिस से सूचना मिली कि जंधेड़ी गांव के बस अड्डे के पास एक युवक का शव पड़ा है। मौके पर पहुंचकर शव की पहचान मनदीप के रूप में की गई। पुलिस जांच में प्रारंभिक तौर पर नशे की ओवरडोज से मौत की आशंका जताई गई है। दादी ने यह भी आरोप लगाया कि मनदीप के दोस्त उसे घर से बुलाकर अपने साथ ले जाते थे और जबरन नशा करवाते थे। कुछ दिन पहले उसके दोस्त उसका मोबाइल फोन भी छीन ले गए थे। महिला का आरोप है कि इन्हीं लोगों ने जबरदस्ती नशे की ओवरडोज देकर उसके पोते की जान ले ली।
वहीं थाना शाहाबाद के एसएचओ सुनील वत्स ने बताया कि महिला के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पोस्टमार्टम और विसरा रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों की स्थिति स्पष्ट होगी। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

















