बिजली कटौती का ऐलान: आज तीन घंटे होगी आपूर्ति बंद

SHARE

करनाल। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के 33 केवी एचएसआईआईडीसी पावर हाउस से चलने वाले 11 केवी फीडर एक से चार की बिजली रविवार को तीन घंटे बंद रहेगी। इस कारण से सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक शाम नगर, चार दिवारी, बेरी उद्योग, वोडाफोन, अंसल व न्यू अनाज मंडी फीडर, सेक्टर-3, मोती नगर, प्रीतम नगर, अंशल टाउन व अनाज मंडी क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।