रेवाड़ी: हरियाणा में भिवाड़ी सीमा से धारूहेड़ा में सोहना-पलवल हाईवे पर अलवर बाईपास के निकट भिवाड़ी से आने वाले दूषित-रसायनयुक्त पानी को रोकने के लिए बनाए गए रैंप टूटने से गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है. दरअसल, नेशनल हाईवे 919 पर रैंप तेज बहाव के कारण टूट गया है. जिससे धारूहेड़ा की कॉलोनियों में गंदा पानी घुसने का खतरा बढ़ गया है.सड़कों पर वाहन चलाने मुश्किल हो गए हैं. धारूहेड़ा नगर पालिका के अध्यक्ष कंवर सिंह ने भिवाड़ी प्रशासन द्वारा रैंप तोड़े जाने के आरोप लगाए हैं.
कॉलोनियों तक पहुंचा पानी: रैंप टूटते ही हालात बिगड़ गए हैं. कंपनियों से निकलने वाला रसायनयुक्त पानी तेज बहाव के साथ धारूहेड़ा की ओर पहुंच गया है. बीते दो दिनों से लगातार आ रहे इस पानी के कारण मुख्य मार्ग पर सेक्टर-6 के पास भारी जलभराव हो गया है. जिससे सेक्टर नंबर-1 की ओर दूषित पानी पहुंच गया है. जिसके चलते आवागमन भी पूरी तरह बंद हो गया है.
दूषित पानी से लोग परेशान: गेट नंबर-1 के सामने जलभराव की स्थिति इतनी गंभीर हो चुकी है कि आवासीय कॉलोनियों में भारी पानी भर गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि दूषित पानी दो दिनों से लगातार इस क्षेत्र में प्रवेश कर रहा था, लेकिन शुक्रवार देर रात रैंप के पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने के बाद हालात और ज्यादा बिगड़ गए हैं. शनिवार को सेक्टर-4 के एक नंबर गेट पर पानी भर गया है. सड़क पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है. पानी नहीं रोके जाने के कारण स्थिति और ज्यादा गंभीर हो सकती है.
भिवाड़ी प्रशासन पर आरोप: धारूहेड़ा नगर पालिका के चेयरमैन कंवर सिंह ने आरोप लगाया है कि “इस रैंप को भिवाड़ी जिला प्रशासन द्वारा देर रात को पोकलैंड द्वारा तोड़ा गया है. सारी मिट्टी को भी उठाकर ले गए हैं. इस बारे में मैं जिला प्रशासन को भी अवगत करा चुका हूं. किसी भी तरह से दूषित पानी को धारूहेड़ा में प्रवेश नहीं करने दूंगा और न ही अपने क्षेत्र की जनता को इस पानी से परेशान होने दूंगा. पुलिस भी आंखें बंद कर बैठी है. रात को पहरा लगा हुआ है. आखिरकार फिर रैंप किसने तोड़ा. राजस्थान-हरियाणा दोनों स्टेट में बीजेपी की सरकार है. इसके साथ ही दिल्ली में केंद्र की सरकार है. उसके बावजूद भी इस दूषित पानी का कोई भी समाधान नहीं हो रहा है”.

















