भिवानी। शहर के बाल भवन वाटिका में आयोजित चार दिवसीय स्वदेशी मेले का रविवार को समापन हुआ। मेले के दौरान हरियाणवी कच्ची ढाणी लोगों के आकर्षण का केंद्र रही जहां आगंतुकों ने सरसों का साग और बाजरे की रोटी का पारंपरिक स्वाद चखा। मिट्टी के लेप से तैयार इस कच्ची ढाणी के माध्यम से ग्रामीण संस्कृति से लोगों को जोड़ने का प्रयास किया गया।
















