अंबाला के महेश नगर थाना क्षेत्र में युवक व युवती की कोर्ट मैरिज को लेकर हिंदू व मुस्लिम समाज के बीच विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। हिंदू परिवार से जुड़े लड़के पक्ष ने सलीम, आफताब व सोहेब पर जबरन मुस्लिम धर्म अपनाने व मना करने पर जिंदा जलाने की बात बोलकर धमकाने के आरोप लगाए हैं। यह वारदात सीसीटीवी में भी कैद हो गई है। पीड़ित ने बताया कि आरोपी धमका रहे थे कि या तो मुस्लिम धर्म अपना लो, नहीं तो आपके बेटे को जिंदा जला देंगे और हमारी बेटी का निकाह कहीं और करवा देंगे।

















