अंबाला : अंबाला में पिछले कई दिनों से घना कोहरा पड़ रहा है जिसके कारण तापमान में काफी गिरावट आई है और तापमान में गिरावट के कारण ठंड बढ़ने लगी है। घने कोहरे के कारण जहां विजिबिलिटी बहुत कम हो गई है और वाहनों की गति धीमी हो गई है तो वहीं दूसरी तरफ कोहरा पड़ने से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं।
कोहरा किसानों की फसलों के लिए काफी लाभदायक सिद्ध होगा, खासकर गेहूं की फसल के लिए तो कोहरा किसी रामबाण से कम नहीं है क्योंकि जितनी ज्यादा ठंड पड़ेगी, उतनी ज्यादा गेहूं की पैदावार ज्यादा होगी । किसानों का कोहरे का इंतजार तो खत्म हो गया लेकिन बारिश का इंतजार अभी बाकी है। अगर बारिश भी हो जाती है तो फिर सोने पर सुहागा वाली बात हो जाएगी। क्योंकि पिछले काफी दिनों से बारिश नहीं पड़ी । एक तरफ जहां कोहरा गेहूं की फसल के लिए काफी लाभदायक है तो वहीं कुछ फसलों के लिए ज्यादा कोहरा हानिकारक भी हो सकता है, जैसे कि सरसों और टमाटर की फसल के लिए। फिलहाल कोहरा पड़ने से किसान काफी खुश है।

















