दो महीने में दिल दहला देने वाला मामला, हरियाणा में दूल्हे ने दुल्हन और बेटी को बनाया निशाना

SHARE

हरियाणा के यमुनानगर में दिनदहाड़े एक नवविवाहिता के अपहरण और उसके पति पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. 3 कारों में सवार होकर आए बदमाशों ने नवविवाहित जोड़े के कार रोककर हथियारों से हमला कर दिया और नवविवाहिता को अगवा कर जबरदस्ती कार में अपहरण कर ले गए. वहीं उसके पति पर जानलेवा हमला करने के साथ ही कार में सवार दो बच्चों पर भी हथियार चलाए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. क्राइम ब्रांच की टीम तुरंत बदमाशों की तलाश में जुट गई. मामले में जांच जारी है.

रविवार को मनीष के घर पर कार्यक्रम के चलते वह अपने रिश्तेदारों के साथ कार में सवार होकर अपनी पत्नी को साथ अपने गांव जा रहा था. इसकी भनक सबाना के परिवार को भी लग गई. तीन कारों में सवार होकर कए बदमाशों ने जबरदस्ती कार रुकवाकर तेजधार हथियारों से कार पर हमला कर चकनाचूर कर दिया और सबाना को जबरदस्ती अपने साथ ले गए और मनीष को गंभीर रूप से घायल कर दिया. कार सवार महिला ने बताया कि 2 छोटे बच्चों पर भी हमला हुआ है. सबाना के परिवार वालों ने ही इस वारदात को अंजाम दिया है.

कार ड्राइवर ने बताया कि अचानक से बदमाशों ने उसकी कार के आगे कारें लगा दी. जिसके चलते उसे कार रोकनी पड़ी. कार रुकते ही उन कारों में से 15-20 नकाबपोश उतरे और कार पर हथियारों से हमला कर दिया. चंद सेकंड में वह वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए.

हिंदू युवक संग शादी से नाराज थे

मौके पर पहुंचे डायल 112 के इंचार्ज अरविंदर सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे. प्राथमिक जानकारी में प्रेम विवाह से नाराज नवविवाहिता के परिजनों पर आरोप लगाए जा रहे हैं. स्थानीय थाना पुलिस और अपराध शाखा की टीम भी मौके पर जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि सबाना के परिवार वाले हिंदू लड़के से शादी करने पर नाराज थे. वो काफी समय से ऐसी वारदात की ताक में थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.