भिवानी। जिला न्यायालय परिसर में लवजीत हत्याकांड में वांछित ईनामी बदमाश अजय को पकड़ने के दौरान एसटीएफ पर फायरिंग और सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में दो आरोपियों को मंगलवार को अदालत ने जेल भेज दिया ।
भिवानी। जिला न्यायालय परिसर में लवजीत हत्याकांड में वांछित ईनामी बदमाश अजय को पकड़ने के दौरान एसटीएफ पर फायरिंग और सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में दो आरोपियों को मंगलवार को अदालत ने जेल भेज दिया ।
एसटीएफ रोहतक टीम पर फायरिंग के मामले में 20 दिसंबर को जूईकलां पुलिस थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। जूईकलां पुलिस थाना के उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार ने आरोपी अजय उर्फ भोला निवासी डाडमा को 22 दिसंबर को रोहतक पीजीआई से गिरफ्तार किया। अजय के खिलाफ चरखी दादरी के बाढ़ड़ा, महेंद्रगढ़, झोझूकलां, चरखी दादरी और जूईकलां में आठ आपराधिक मामले दर्ज हैं।
दूसरे आरोपी संदीप निवासी तेतलिया फतेहपुर, जिला सीकर (राजस्थान) को 20 दिसंबर को ही गिरफ्तार किया गया था। आरोपी से पुलिस ने एक पिस्तौल और दो कारतूस बरामद किए थे। दोनों आरोपियों को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जिला कारागार भेज दिया गया।