रेलवे स्टेशन होगा नया रूप में तैयार, अमृत भारत योजना के तहत 32.91 करोड़ का निवेश

SHARE

रेवाड़ी  :  अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत भारतीय रेलवे देशभर के प्रमुख स्टेशनों का आधुनिक स्वरूप में विकास कर रही है। इसी कड़ी में रेवाड़ी रेलवे स्टेशन के नवनिर्माण एवं विकास के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा 32.91 करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया है। इस परियोजना के तहत यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

रेवाड़ी स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म तक जाने हेतु 5 लिफ्ट और 4 एस्केलेटर लगाए जाएंगे। स्टेशन पर सभी आधुनिक यात्री सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण और डीसीएम मुकेश ने स्टेशन पहुंचकर नवीनीकरण कार्यों का अवलोकन किया। नवीनीकरण के तहत स्टेशन के सुविधा क्षेत्र को वर्तमान 430 वर्ग मीटर से बढ़ाकर लगभग 1600 वर्ग मीटर किया जाएगा।

यात्रियों की सुगम आवाजाही के लिए एंट्री और एग्जिट गेट अलग-अलग बनाए जाएंगे। स्टेशन के फ्रंट एरिया में विशेष लाइटिंग व्यवस्था की जाएगी, जिससे स्टेशन का स्वरूप आकर्षक और सुरक्षित बनेगा। प्लेटफार्म बदलने के लिए 12 मीटर चौड़ा आधुनिक फुट ओवरब्रिज बनाया जाएगा। इसके अलावा स्टेशन परिसर में पार्किंग सुविधा विकसित की जाएगी। यात्रियों के लिए आरामदायक प्रतीक्षा कक्ष और वीआईपी रूम का भी निर्माण किया जाएगा। स्टेशन के शौचालयों को पूरी तरह आधुनिक स्वरूप दिया जाएगा।

नवीनीकरण कार्यों के अंतर्गत प्लेटफार्म क्षेत्र के लगभग 6150 वर्ग मीटर हिस्से की सतह का भी सुधार किया जाएगा। यात्रियों को बेहतर जानकारी उपलब्ध कराने के लिए आधुनिक ट्रेन सूचना बोर्ड और कोच संकेत बोर्ड लगाए जाएंगे। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हो रहा यह नवनिर्माण रेवाड़ी रेलवे स्टेशन को आधुनिक, सुविधाजनक और यात्री-अनुकूल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।