कैथल : जिले में मानस ड्रेन के पास झाड़ियों में युवक का बिना सिर वाला शव मिला। राहगीरों ने शव देख सूचना पुलिस को दी। मृतक के पास मिली बाइक और कपड़ों से उसकी पहचान गांव धनौरी निवासी विक्की (28) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला सड़क हादसे से जुड़ा नजर आ रहा है।
संभावना जताई जा रही है कि देर रात विक्की का एक्सीडेंट हुआ और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। दुर्घटना के बाद सिर धड़ से अलग हो गया। आवारा कुत्तों या अन्य जंगली जानवरों ने शव को बुरी तरह नोचा, जिस कारण सिर और शरीर के कई हिस्से क्षतिग्रस्त मिले। परिजनों ने बताया कि विक्की अपनी बुआ के घर गांव पट्टी अफगान गया हुआ था। बुधवार देर शाम वह बाइक पर वापस लौट रहा था। शहर थाना प्रभारी गीता ने बताया कि मौके के हालात से साफ है कि युवक का गंभीर एक्सीडेंट हुआ है। धड़ के हिस्से पर कुत्तों द्वारा नोचे जाने के स्पष्ट निशान दिखाई दिए। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आसपास लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों, घटनास्थल के निशानों और मोबाइल लोकेशन के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है।

















