भिवानी। नया बाजार क्षेत्र के दुकानदारों को जलभराव से राहत की आस जगी है। यहां लगभग दस किलोमीटर दायरे में नगर परिषद के पुराने खुले नालों की जगह 24 इंच की पाइपलाइन डाली जाएगी और निर्धारित स्थानों पर मैनहोल बनाए जाएंगे। 15 जनवरी से पहले पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस परियोजना पर नगर परिषद का लगभग ढाई करोड़ रुपये का बजट खर्च होगा।
नया बाजार केवल शहर के लोगों के लिए ही नहीं, बल्कि आसपास के गांवों से आने वाले लोगों के लिए भी प्रमुख खरीदारी केंद्र है। यहां बिजली उपकरण, चक्की, शौचालय और रसोईघर से संबंधित पानी फिटिंग का सामान खरीदा जाता है। गर्मी के मौसम में कूलर और अन्य गर्मी से संबंधित सामान की खरीदारी भी अधिक होती है। लेकिन बारिश के दौरान बाजार में जलभराव हो जाने से ग्राहकों को आने-जाने में परेशानी होती है और बिक्री प्रभावित होती है। इस समस्या का स्थायी समाधान करने के लिए नगर परिषद द्वारा बरसाती नाले का निर्माण कार्य शुरू किया गया है।
डाली जा रही 24 इंच की पाइपलाइन
कार्य तीन माह के भीतर पूरा किया जाएगा। इस पर लगभग ढाई करोड़ रुपये का बजट खर्च होगा। काम पूरा होने के बाद नया बाजार क्षेत्र में बारिश में भी ग्राहकों और दुकानदारों के लिए सुरक्षित और सुगम रहेगा।
नया बाजार में बरसाती पानी की निकासी के लिए तैयार किया गया मैनहोल। नया बाजार में बरसाती पानी की निकासी के लिए पाइपलाइन डालने का चल रहा संवाद।

















