रेवाड़ी: एक इंस्टीट्यूट में नर्सिंग द्वितीय वर्ष की छात्रा ने कॉलेज के प्रिंसिपल पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। पीड़ित छात्रा ने धारूहेड़ा थाना पुलिस को शिकायत दी है। शिकायत मिलने के बाद आरोपी प्रिंसिपल फरार हो गया है।
छात्रा का आरोप है कि प्रिंसिपल ने उसके साथ आपत्तिजनक व्यवहार किया जब उसने विरोध किया तो उसे डराने-धमकाने की कोशिश की। पीड़िता की शिकायत के बाद अन्य छात्राएं भी सामने आई है और उन्होंने बताया कि कॉलेज में पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं।
छात्राओं ने आरोप लगाया कि कॉलेज परिसर में छात्राओं की सुरक्षा के कोई ठोस इंतजाम नहीं हैं। इस संबंध में पहले भी कॉलेज मैनेजमेंट को अवगत कराया गया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
छात्राओं का कहना है कि कॉलेज में वे खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। छात्राओं ने आरोप लगाया कि परिसर में बड़ी संख्या में शराब की खाली बोतलें मिली हैं।

















