चंडीगढ़ : हरियाणा में नेशनल एजुकेशन पॉलिसी-2020 (NEB-2020) को असरदार तरीके से लागू करने को बढ़ावा देने और बेहतरीन काम करने वाले संस्थानों को सम्मानित करने के मकसद से, हरियाणा राज्य नेशनल एजुकेशन पॉलिसी-2020 इम्प्लीमेंटेशन एक्सीलेंस अवार्ड-2025 का आयोजन 29 दिसंबर, 2025 को किया जाएगा। यह सम्मान समारोह स्वर्ण जयंती भवन, सेक्टर-3, पंचकूला में होगा।
इस बारे में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता शिक्षा मंत्री श्री महिपाल ढांडा करेंगे। इस मौके पर हरियाणा की सभी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर को बुलाया गया है, जो राज्य में हायर एजुकेशन के क्षेत्र में NEB-2020 को सफलतापूर्वक लागू करने से जुड़े अपने अनुभव और उपलब्धियां शेयर करेंगे।
उन्होंने कहा कि इस प्रोग्राम का मकसद राज्य में शिक्षा की क्वालिटी को बेहतर बनाना, इनोवेशन को बढ़ावा देना और पॉलिसी के अलग-अलग नियमों – जैसे होलिस्टिक एजुकेशन, स्किल डेवलपमेंट, मल्टीडिसिप्लिनरी अप्रोच और डिजिटल एजुकेशन – को असरदार तरीके से लागू करने पर ज़ोर देना है। सेरेमनी के दौरान, अच्छा काम करने वाले एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन और यूनिवर्सिटी को सम्मानित किया जाएगा, जिससे एजुकेशन सुधारों को और तेज़ी मिलने की उम्मीद है।

















