यमुनानगर में पानी की हौदी में मिला सरपंच की पत्नी का शव, परिजनों जताई हत्या की आशंका

SHARE

यमुनानगर: शामपुर गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई. जब गांव के सरपंच जसबीर राठी की 47 वर्षीय पत्नी बलजिंदर की लाश पशु बाड़े में बनी पानी की हौदी में मिली. घटना देर रात की बताई जा रही है. परिजनों ने मौत को संदेहास्पद बताते हुए हत्या की आशंका जताई है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है.

यमुनानगर में सरपंच की पत्नी की मौत: परिजनों के अनुसार बलजिंदर कौर करीब रात साढ़े 9 बजे पशु बाड़े में पशुओं को देखने के लिए गई थी. काफी देर तक जब वो घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. पहले आसपास के क्षेत्र में खोजबीन की गई, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद परिजन पशु बाड़े की ओर गए, जहां बाड़े के पास बनी पानी की हौदी में बलजिंदर कौर का मुंह हौदी में डूबा हुआ तथा पांव होदी से बाहर लटके हुए मिले.

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका: मौके पर टूटी हुई चूड़ियां पड़ी हुई मिली और आसपास अज्ञात लोगों के पैर के निशान भी देखे गए. मृतका के माथे पर चोट के निशान भी पाए गए हैं, जिससे मामला और अधिक संदिग्ध हो गया है. परिजन तुरंत महिला को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद अस्पताल प्रशासन की ओर से पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया.

मामले में पुलिस की जांच जारी: जांच अधिकारी प्रमोद वालिया ने बताया कि आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद मौत की असल वजह का पता चल पाएगा. फिलहाल कुछ भी स्पष्ट रूप से कहना संभव नहीं है. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है.